Thursday, December 12, 2019

पाकिस्तानः लाहौर के अस्पताल पर वकीलों ने क्यों किया हमला?- पांच बड़ी ख़बरें

पाकिस्तान के लाहौर में डॉक्टरों से बदला लेने के लिए हज़ारों की संख्या में वकीलों ने वहां के एक अस्पताल में घुसकर तोड़फोड़ मचाई. इस हमले में गंभीर रूप से घायल कुछ मरीज़ों की मौत हो गई है.

पाकिस्तान के अख़बार डॉन के मुताबिक़ पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री यास्मीन राशिद ने हताहत मरीज़ों की संख्या तीन बताई है. इस मामले में 40 वकीलों को गिरफ़्तार भी किया गया है.

मानवाधिकार मंत्री शिरीन माज़री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

बुधवार को लाहौर के पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ़ कार्डियोलॉजी में बड़ी संख्या में वकील घुस गए और वहां तोड़फोड़ मचाई.

वकीलों का कहना था कि उन्होंने दो हफ़्ते पहले एक साथी वकील पर डॉक्टर के किए हमले का बदला लेने के लिए ऐसा किया.

असम में गुवाहाटी समेत वहां के 10 ज़िलों में कर्फ़्यू लगाया गया है. वहाँ नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं.

वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ असम के दुलियाजन में प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली के घर पर भी हमला किया.

गौरतलब है कि संसद की दोनों सदनों से पारित इस विधेयक में अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने का पात्र बनाने का प्रावधान है.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि वह आर्थिक सुस्ती को लेकर चिंतित नहीं हैं क्योंकि कुछ चीज़ें हो रही हैं जिनके अपने प्रभाव होंगे.

यूपीए सरकार में वित्त मंत्री रहे मुखर्जी ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूंजी डालने में कुछ भी ग़लत नहीं है.

बुधवार को भारतीय सांख्यिकी संस्थान के कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "2008 में वित्तीय संकट के दौरान भारतीय बैंकों ने लचीलापन दिखाया था. तब वे वित्त मंत्री थे. लेकिन तब सार्वजनिक क्षेत्र के एक भी बैंक ने पूंजी के लिए उनसे संपर्क नहीं किया था. अब सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को बड़े पैमाने पर पूंजी की ज़रूरत है और इसमें कुछ ग़लत नहीं है."

झारखंड में तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव के दौरान गुरुवार को 17 सीटों पर मतदान हो रहा है.

इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विधानसभा के आगामी चरणों के चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे.

पीएम मोदी धनबाद के बरवाअड्डा में दिन में दोपहर में जनसभा को संबोधित करेंगे. तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी हीरनपुर बाज़ार, जमुआ और दुमरी में जनसभाएं करेंगे.

मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह में कई लड़कियों के कथित यौन उत्पीड़न और हिंसा के मामले में दिल्ली की एक अदालत गुरुवार को अपना फ़ैसला सुनाएगी.

इस मामले में मुख्य अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर समेत 12 पुरुष और आठ महिलाएं शामिल हैं. कोर्ट ने 20 मार्च 2018 को मामले में आरोप तय किए थे.

फिलहाल ये सभी अभियुक्त दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं.

राजधानी की सभी छह ज़िला अदालतों में वकीलों की हड़ताल की वजह से इन अभियुक्तों को कोर्ट नहीं लाया जा सका था.

लिहाजा कोर्ट ने अपना फ़ैसला 12 दिसंबर के लिए टाल दिया था.

मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन के मामलों को लेकर अमरीका ने पाकिस्तान के रिटायर्ड पुलिस अधिकारी राव अनवर अहमद ख़ान को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है.

यूएस ट्रेजरी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अनवर मलिर में एसएसपी के तौर पर कार्यरत थे जब उन पर लगातार कई फर्जी पुलिस मुठभेड़ को अंजाम देने के लिए ज़िम्मेदार ठहराया गया. इसके अलावा उन पर वसूली, ज़मीन दखल, मादक पदार्थों की तस्करी और हत्याएं करने के आरोप भी हैं."

वित्त मंत्रालय के तरफ से यह भी बताया गया कि मलिर ज़िले में 190 के अधिक मुठभेड़ों को अंजाम दिया था, जिसमें 400 से अधिक लोग मारे गए थे.

'वॉइस ऑफ़ कराची' के प्रमुख नदीम नुसरत ने यूएस ट्रेजरी के इस फ़ैसले का स्वागत किया और कहा कि मानवाधिकार की रक्षा करने की दिशा में यह ऐतिहासिक कदम है.